Home » धीमी गति में चल रही ट्रेन से उतरने का प्रयास, प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसकर यात्री की मौत
उत्तर प्रदेश

धीमी गति में चल रही ट्रेन से उतरने का प्रयास, प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसकर यात्री की मौत

लार रोड (देवरिया)। दुर्ग एक्सप्रेस से उतरने के दौरान पैर फिसलने से प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसकर रेलयात्री की मौत हो गई। हादसा लार रोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात 9.15 बजे हुआ। मृतक की पहचान बिहार के सिवान के गुठनी क्षेत्र के भलुई गांव के 28 वर्षीय विनीत पांडेय पुत्र संतोष पांडेय के रूप में हुई। वह छत्तीसगढ़ से घर लौट रहे थे।

विनीत छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिजली मिस्त्री का काम करते थे। वह दुर्ग एक्सप्रेस से घर आ रहे थे। लार रोड से उनको सड़क मार्ग से गांव जाना था। दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव लार रोड रेलवे स्टेशन पर नहीं है। ट्रेन रात में धीमी गति से गुजर रही थी। इसी दौरान विनीत ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगे और उनका पैर फिसल गया। वह प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंसकर काफी दूर तक घिसटते चले गए। कमर व हाथ में गंभीर चोटें आईं। यात्री को सीएचसी लार पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उनके पाकेट से मिले आधार कार्ड व रेल टिकट से पहचान हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीएचसी तक पहुंचाने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया।