बरेली। सिपाही रवि ने ही पत्नी मीनू की हत्या की थी। उसने दो दोस्तों की मदद से मीनू के गले में तीन तरह के जहर का इंजेक्शन घोंपा था। पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने तीनों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएशन भी कराया। इस मामले में सिपाही ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।
सिपाही की पत्नी की हत्या करने के लिए तीन तरह के इंजेक्शन लगाए गए। सिपाही से पूछताछ के बाद हत्या में शामिल दो अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। गुरुवार देर रात पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन और उनकी पत्नी के जेवर बरामद कर लिए हैं।
पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा। शुक्रवार को पुलिस इस मामले में राजफाश करेगी। आपको बता दें कि रामपुर निवासी रवि कुमार आठवीं वाहिनी पीएसी में तैनात हैं। 22 फरवरी की दोपहर को वह पत्नी मीनू के साथ घर से निकला था।