गोरखपुर। चाय की चुस्की भी जहरीली हो गई है। महानगर में चाय की पत्ती में केमिकल मिलाकर बेचने की पुष्टि हुई है। सिलीगुड़ी से चाय की पत्ती के साथ केमिकल मंगाकर कारोबारी मिलावटी चाय की पत्ती बेच रहे थे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 180 क्विंटल चाय की पत्ती और सात सौ किलोग्राम चाय रंगने का केमिकल जब्त किया है।
इसकी कीमत 23 लाख 40 हजार रुपये है। नौसढ़ में बने गोदाम को सील कर दिया गया है। नौ नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। कुछ चाय की पत्ती देवरिया के गौरी बाजार में लक्ष्मी इंटरप्राइजेज पर भेजने की पुष्टि के बाद वहां की टीम को सूचना दी गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अब खुली चाय पत्ती बेचने वालों की जांच शुरू करेगा।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त डा. सुधीर कुमार सिंह को मिलावटी चाय की पत्ती बेचने की सूचना मिली थी। कई दिनों से टीम चाय की पत्ती बेचने वालों का नेटवर्क खंगाल रही थी। जानकारी मिली की नौसढ़ में सिलीगुड़ी की ट्रांसपार्ट कंपनी डीएचटीसी के गोदाम में मिलावटी चाय की पत्ती की बड़ी खेप पहुंची थी।
शुक्रवार को टीम ने छापा मारा तो हैरान रह गई। चाय की पत्ती के साथ जूट के बोरे में छोटे दाने की चाय की पत्ती की तरह का कुछ सामान दिखा। टीम ने इसे ठंडे पानी में डाला तो रंग लाल हो गया। इसके बाद गहनता से जांच की गई। पता चला कि छोटे दाने वाला केमिकल चाय की पत्ती में मिलाया जाता था। इससे चाय का रंग बहुत अच्छा हो जाता था।