Home » अटैची लेकर जा रहे थे दो युवक, पुलिस को हुआ शक, खोलकर देखा तो पुलिस के उड़े होश…
उत्तर प्रदेश देश

अटैची लेकर जा रहे थे दो युवक, पुलिस को हुआ शक, खोलकर देखा तो पुलिस के उड़े होश…

कानपुर। बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से सस्ते दाम पर गांजा लाकर यहां पर फुटकर में दस गुना महंगी दरों पर बेचने वाले दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम व फजलगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों से करीब 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि पकड़े गए एक गांजा तस्कर पर लूट, डकैती और हत्या के प्रयास समेत 18 मुकदमे दर्ज हैं।

पकड़े गए आरोपितों में मूलरूप से कन्नौज के सुखसेनपुर जोगनीपुरवा निवासी देवेन्द्र सिंह और कन्नौज के ठठिया रहमतपुर के चंदन यादव शामिल थे। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोग बंगाल के जलपाईगुड़ी से एक हजार रुपये प्रति किलो से गांजा खरीदकर लाकर यहां उसे फुटकर में 10 से 12 हजार रुपये प्रति किलो में बेचते थे। वे इसे लेकर वह कन्नौज जा रहे थे।

फजलगंज थाना सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दादा नगर कच्ची बस्ती ढाल के पास दो संदिग्ध लोग मिले। एक पर बड़ा ट्राली बैग और दूसरे के पास पिठ्ठू बैग था। तलाशी के दौरान दोनों से करीब 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

गांजा तस्कर के साथ बड़ा अपराधी है देवेन्द्र

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि देवेन्द्र गांजा तस्कर के साथ ही बड़ा अपराधी है। उस पर औरैया, कानपुर देहात और कन्नौज आदि जनपदों में हत्या और डकैती का प्रयास, लूट, यूपी गुंडाएक्ट, गैंगस्टर एक्ट और मारपीट और धमकाने समेत एनडीपीएस एक्ट के कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं।