यूपी /सीतापुर । दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद सांसद राकेश राठौर को मंगलवार को लखनऊ ले जाया गया। वहां विधि विज्ञान प्रयोगशाला में उनका वॉयस सैम्पल लिया जाएगा। सांसद को एक बोलेरो में विवेचक अनूप शुक्ला लखनऊ लेकर गए हैं।
बता दें कि सांसद पर 17 जनवरी को दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था। दावा था कि उसमें पीड़िता और सांसद की आवाज है। सांसद ने यह स्वीकार कर लिया था कि आवाज उनकी ही है।
इसके बाद भी सीजेएम कोर्ट ने उनके अधिवक्ता को सैंपल कराने को कहा था। मंगलवार को पुलिस लाइन से पुलिस बल मुहैया कराया गया। इस सुरक्षा व्यवस्था के साथ सांसद को विवेचक जेल से लेकर लखनऊ रवाना हो गए हैं।