फतेहपुर। फतेहपुर में पांच लाख रुपये और अपाचे बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बहू को प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं विरोध करने पर पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। गर्भवती होने के बावजूद उसे मायके भेज दिया गया। पीड़िता ने एसपी से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम और मारपीट का मामला दर्ज किया है।
पीड़िता रेशमा बानो, निवासी सराय जीटी रोड, पड़ाव, थरियांव ने बताया कि उसकी शादी 4 सितंबर 2022 को निहाल अहमद से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने उसे लगातार दहेज के लिए तंग करना शुरू किया। मायके पक्ष ने शादी में पांच लाख रुपये से अधिक का सामान दिया था, लेकिन मांग खत्म नहीं हुई। वे पांच लाख रुपये नकद और अपाचे बाइक की मांग करने लगे। इस पर जब रेशमा ने असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
विवाहिता को मारा-पीटा गया
रेशमा ने कहा कि उसके माता-पिता ने रिश्तेदारों से व्यवस्था कर एक लाख रुपये दिए, लेकिन इसके बाद भी ससुराल वालों का अत्याचार जारी रहा। 18 मई 2023 को फिर से उसे पीटा और उसके गहने छीन लिए। इससे भी ज्यादा दुखद यह था कि पति ने गर्भावस्था के दौरान उसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। इसके बाद रेशमा को मायके भेज दिया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया और अपने साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ शिकायत करने का निर्णय लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रेशमा की तहरीर पर थरियांव पुलिस ने पति निहाल अहमद, ससुर निषार अहमद, सास आयशा, ननद खुशनुमा और ननदोई सिराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। एसओ अरविंद कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।