कानपुर । डीएवी कॉलेज के सामने एबीवीपी और छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हो गई। छात्रों ने पुलिस से जमकर अभद्रता की। इस बीच किसी ने एसीपी के साथ धक्का-मुक्की की, जिस कारण वह बीच सड़क पर ही गिर गए।
बताया जा रहा है कि एबीवीपी के छात्र अपनी कुछ मांगों को लेकर कॉलेज में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। अपनी इन मांगों को लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को पहले से ही अल्टीमेटम दे दिया था। मगर जब मांगे पूरी नहीं हुई तो एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का मन बनाया। इसी दौरान पुलिस और छात्रों का आमना-सामना हो गया।
बता दंे इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें पुलिस छात्रों को शांत करवाने की कोशिश कर रही है, लेकिन छात्र पुलिस पर ही भड़क रहे हैं। इस दौरान किसी छात्र ने एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार के साथ भी धक्का-मुक्की की है, जिस कारण पुलिस अधिकारी बीच सड़क पर ही गिर पड़े। छात्रों के सामने पुलिस बैकफुट पर दिखी। यहां तक कि छात्रों ने पुलिस को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली।
इस पूरे मामले पर जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि छात्रों का इंटेशन वैसा नहीं था, धक्का-मुक्की होने से बैलेंस बिगड़ गया और एसीपी गिर गए।