Home » राम मंदिर को अब तक मिला 5500 करोड़ का दान, खुद को गरीब कहने वाले इस कथावाचक ने दिया सबसे अधिक दान
उत्तर प्रदेश देश

राम मंदिर को अब तक मिला 5500 करोड़ का दान, खुद को गरीब कहने वाले इस कथावाचक ने दिया सबसे अधिक दान

अयोध्या। मशहूर कथावाचक और अध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू अक्सर अपनी कथाओं में खुद को फकीर कहते रहते हैं। लेकिन राम मंदिर के लिए जब दान देने की बात आई तो अपना बड़ा दिल दिखा दिया। मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए सबसे अधिक दान किया है। अब आपके जेहन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर बापू मंदिर के लिए कितना दान दिए हैं?

आपको बता दें मोरारी बापू राम मंदिर के लिए दान देने वालों में सबसे ऊपर नाम मशहूर कथावाचक और अध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इन्होंने 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है। वैसे तो देश में एक से बढ़कर एक पैसे वाले हैं, लेकिन राम मंदिर के लिए दान देने की फेहरिस्त में मोरारी बापू ही टॉप पर हैं। इतना ही नहीं अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में बैठे उनके रामभक्त अनुयायियों ने भी अलग से 8 करोड़ रुपये का दान दिया है।

0 कौन हैं मोरारी बापू
खुद को रामभक्त कहने वाले मोरारी बापू अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समर्थक रहे हैं, हालांकि इस मामले में वह उग्र होने की बजाय, हमेशा सरकारी और अदालती प्रयासों पर यकीन रखते थे, मोरारी बापू देश और दुनिया में रामकथा करने के लिए जाने जाते हैं, मोरारी बापू राम चरित मानस के प्रसिद्ध व्याख्याता हैं और दुनिया भर में पचास सालों से अधिक समय से राम कथाओं का पाठ कर रहे हैं।

गुजरात के भावनगर में 1946 में मोरारी बापू का जन्म हुआ और आज भी अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार मोरारी बापू ने बारह वर्ष में संपूर्ण राम चरित मानस को याद कर लिया था और 14 साल की उम्र में राम कथा का पाठ करना शुरू कर दिया था। उनकी वेबसाइट के अनुसार वह वैष्णव बावा साधु निम्बार्क वंश से हैं।

0 5500 करोड़ से अधिक का दान
बता दें अयोध्या में भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, रामभक्तों के दान से ही राम मंदिर बनकर तैयार है। पीएम मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर को अब तक 5500 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है वहीं दान देने का सिलसिला अब भी जारी है।

Search

Archives