अयोध्या में श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी यानी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। इसके पहले आज 21 जनवरी को कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे। वहीं, मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से रामनगरी को सील कर दिया गया है, वहीं बिना पास के एंट्री रोक दी गई है। वीआईपी मेहमान आज अयोध्या पहुंचेंगे।
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि 16 जनवरी को शुरू हुआ नुष्ठान कल पूरा होगा और दोपहर करीब 12.30 बजे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद भक्त भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज 21 जनवरी रविवार को कुछ धार्मिक कार्यक्रम होंगे जिसमें नित्यपूजन, हवन, पारायण, प्रात: मध्वाधिवास, 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से मूर्ति स्नान, महापूजा, उत्सव मूर्ति का प्रासाद परिक्रमा, शय्याधिवास तत्वन्यास, महान्यासादि, शांतिक-पौष्टिक, अघोर-व्याह्रतिहोम, रात्रि जागरण जैसे अनुष्ठान होंगे।