Home » रौनक हत्याकांड : इस वजह से चाचा व मां ने मासूम की कर दी थी हत्या, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

रौनक हत्याकांड : इस वजह से चाचा व मां ने मासूम की कर दी थी हत्या, गिरफ्तार

आगरा। घर के सामने से लापता मासूम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मासूम की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी मां व चाचा ने ही मिलकर मासूम को मौत के घाट उतारा था। हत्याकांड को अंजाम देने वाले बच्चे के चाचा और मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, देवर-भाभी के बीच अवैध संबंध था। मासूम ने दोनों को अवैध संबंध बनाते देख लिया था। राज को राज रखने के ध्येय से मां व चाचा ने मासूम की हत्या कर डाली।  ये पूरा मामला पिनाहट के नया पुरा मोहल्ले की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर की शाम को करन सिंह का 8 वर्षीय बेटा रौनक घर के सामने से अचानक लापता हो गया था। सोमवार सुबह रौनक का शव घर के पीछे गली में बोरे में मिला था। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के चाचा भानु सिंह की छत पर खून के निशान मिले थे। इतना ही नहीं घर के सीढ़ी पर खून के निशान पाए गए थे।

पुलिस द्वारा संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो भानु ने सारा सच उगल दिया। आरोपी ने बताया कि बड़े भाई सूरत में कारखाने में काम करते है। नया पुरा में भाभी यशोदा दोनों बेटों के साथ रहती है। उसके भाभी यशोदा के साथ चार साल से अवैध संबंध थे। वारदात के दिन भैया घर आए हुए थे। वह शुक्रवार शाम बाजार गए हुए थे। तब रौनक ने उसे और अपनी मां को संबंध बनाते देख लिया। दोनों को डर हो गया, उन्हें लगने लगा कि रौनक इस बात को पिता को बता देगा।  इसी डर के कारण मासूम को मौत के घाट उतार दिया गया। लाश को ठिकाने लगाने के बाद मोहल्ले में अपहरण का हल्ला मचाया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।