Home » जाने माने सर्जन डॉ. लाखन सिंह की ट्रेन से कटकर मौत, चलती ट्रेन से उतरते समय पटरी पर गिरे
उत्तर प्रदेश

जाने माने सर्जन डॉ. लाखन सिंह की ट्रेन से कटकर मौत, चलती ट्रेन से उतरते समय पटरी पर गिरे

आगरा। आगरा के जाने माने लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव की सुबह ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब वे अपनी बेटी को स्टेशन छोडऩे के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि अचानक उनका पैर फिसला और वे ट्रैक पर गिर गए। इस दौरान ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। चिकित्सक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. लाखन सिंह गालव का क्लीनिक आरबीएस कॉलेज के सामने हैं। पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भी उनकी ओपीडी चलती है। बताया गया है कि सुबह वे अपनी बेटी को छोडऩे के लिए राजा की मंड़ी रेलवे स्टेशन गए थे। बेटी को एसी कोच में बिठाकर ट्रेन से उतर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन ने गति पकड़ ली। इसके बावजूद डॉ लाखन ने रिस्क लिया। इसी दौरान उनका पैर किसी चीज में उलझ गया और वे फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गए। जब तक वे संभलते तब तक ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। उतरते समय प्लेटफार्म पर एक शख्स उन्हंे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।