रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पास से जीआरपी ने एक युवक के पास 36 लाख रुपये नकदी पकड़ा है। युवक रुपये लेकर पटना जा रहा था। नगदी को कब्जे में लेते हुए जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना दी। आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बैढ़न निवासी सूरज कुमार रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर बैठकर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहा था। ट्रेन आने से पहले जीआरपी ने स्टेशन पर जांच शुरू की। यात्रियों के बैग व अन्य सामानों को भी चेक किया जाने लगा। तलाशी के दौरान सूरज कुमार के बैग से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।
जीआरपी उसे पकड़कर चौकी पर ले आई। यहां बैग से रुपये निकालकर मिलान किया गया तो पांच-पांच सौ के नोट में कुल 36 लाख रुपये थे। सूरज कुमार ने बताया कि उनके पास से मिला सारा रुपया वह खुद बैंक से निकाल कर अपने पैतृक घर पटना जा रहे थे। वहां उनकी मां की तबीयत खराब है। घर में शादी भी पड़ी है। इसलिए वह यह पैसा लेकर जा रहे थे। युवक ने पैसे से संबंधित सारे कागज भी अधिकारियों को दिखाया है।
जीआरपी चौकी प्रभारी संतोष कुमार ओझा ने बताया कि बैग से 36 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इस बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। वहीं, आयकर अधिकारी अंशल पांडेय ने बताया कि अभी जांच चल रही है, जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।