गौरीगंज (अमेठी)। बारात में आए लोग स्कॉर्पियो से गुरुवार देर रात 11ः30 बजे घर लौट रहे थे। शहर में भारतीय स्टेट बैंक के पास स्कॉर्पियो ट्रक से टकरा गई। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद चीख पुकार मच गई।
सुल्तानपुर के दशघर पारा थाना करौंदी कला गांव से शहर के विशुनदासपुर बरात आई थी। बरात में शामिल होने के बाद पप्पू कश्यप, रूपक, बेटू, देव, अभिषेक, प्रदीप सिंह, लक्ष्य प्रताप सिंह को स्कॉर्पियो में लेकर चालक कुंदन वापस घर लौट रहे थे। बांदा-टांडा राजमार्ग पर शहर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास स्कॉर्पियो को ट्रक से टकरा गई। टक्कर जोरदार होने के चलते घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई, वहीं, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। अन्य बरातियों ने स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने पप्पू कश्यप बेटू व रूपक को अमृत घोषित कर दिया। हालांकि, साथी बारातियों ने सभी घायलों को लेकर हायर सेंटर रवाना हो गए। थानाध्यक्ष श्याम नारायण पांडे ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों व घायलों को लेकर साथी बराती जिला अस्पताल से लेकर चले गए। इससे मरने वालों के संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी।