Home » कार में आग लगाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा : समलैंगिक प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम
उत्तर प्रदेश

कार में आग लगाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा : समलैंगिक प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम

कानपुर में एक दिन पहले चकेरी के श्यामनगर में घर के नीचे खड़ी कार में आग लगाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि प्यार में धोखा खाए इंदौर के समलैंगिक प्रेमी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दिया।

दरअसल, इंदौर निवासी दीप्तेश तलवानिया की 2021 में श्यामनगर निवासी वैभव शुक्ला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। कभी दीप्तेश यहां आकर होटल में वैभव से मिलता तो कभी वैभव इंदौर जाता। बात शादी तक पहुंची तो वैभव ने यह कहकर मना कर दिया कि तुम लड़की होती तो शादी कर लेता। इसके बाद दीप्तेश ने करीब 80 लाख रुपये से चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी और स्तन प्रत्यारोपण कराया और दीप्तेश से दीपा बन गया।

पैसों की कमी की वजह से वह लिंग परिवर्तन नहीं करा पाया और इस बीच वैभव ने शादी करने से भी मना कर दिया। इसके बाद दीप्तेश ने उसे सबक सिखाने के लिए घर के नीचे खड़ी वैभव के चाचा की कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वारदात करने के बाद दोनों आरोपी बस से इंदौर के लिए निकल चुके थे। पुलिस ने बारा टोल प्लाजा पर ओवरटेक कर बस रुकवाई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

दीप्तेश ने बताया कि वैभव की बातों में आकर उसने दिल्ली में तीन बार में स्तन प्रत्यारोपण कराया। सर्जरी में 40 लाख रुपये लगे मगर अन्य खर्चे मिलाकर 80 लाख का खर्चा आया। वह लिंग भी बदलवाना चाहता था, लेकिन पैसे कम पड़ गए। इस सर्जरी के बाद वैभव ने उससे मुंह मोड़ लिया और उससे बातचीत बंद कर दी।

0 वैभव को सबक सिखाने की साजिश रची

इसके चलते ही उसने वैभव को सबक सिखाने की साजिश रची। इसके चलते एक अन्य प्रेमी रोहन यादव के साथ रविवार देर रात कानपुर पहुंचा। दोनों ने शराब पी। इसके बाद एक स्कूटी किराये में लेकर वैभव के घर पहुंचा। इसके बाद स्कूटी से ही पेट्रोल निकालकर कार में आग लगा दी।

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा त्रिनेत्र योजना के तहत घटना स्थल के आसपास लगाए गए कैमरों में खोजबीन की गई तो स्कूटी का नंबर मिला। पतासाजी बाद बस की लोकेशन मिली। पुलिस ने बाराजोड़ टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Search

Archives