Home » चौंका देने वाली खबर: स्कूल की उन्नति के लिए मासूम की बलि, प्रबंधक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

चौंका देने वाली खबर: स्कूल की उन्नति के लिए मासूम की बलि, प्रबंधक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश/ हाथरस । हाथरस से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल में पढ़ने वाले एक मासूम की बलि दी गई है। मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बीते दिनों खबर आई थी कि हाथरस में एक ग्यारह साल के मासूम कृतार्थ की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। बच्चे के पिता ने कहा कि उनके पास फोन आया था कि उनके बच्चे को बुखार है और उसकी हालत खराब है। जब परिजन बच्चे को लेने स्कूल के हॉस्टल गए तो स्कूल और हॉस्टल का संचालक वहां से गायब मिला। वहां बच्चा भी नहीं था। आरोपी संचालक बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गया था। मामला सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के रासगवां गांव का है।

यहां डीएल पब्लिक आवासीय स्कूल संचालित है। स्कूल में 11 साल का छात्र कृतार्थ कुशवाहा क्लास 2 में पढ़ता था। कृतार्थ तुरसेन का रहने वाला था। जांच में यह बात सामने आई थी कि कृतार्थ की हत्या कर दी गई है। जांच के दौरान मासूम का शव स्कूल प्रबंधक की कार से बरामद हुआ था जिसके बाद हड़कंप मच गया था।

परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप-  परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाया था कि उसने बच्चे की हत्या की है। आरोपी ने पुलिस को भी चकमा देने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया और उसकी गाड़ी से बच्चे का शव भी बरामद हुआ। इस हत्याकांड से पूरा इलाका सन्न रह गया।

पांच आरोपी गिरफ्तार – पुलिस को अब इस केस में बड़ी कामयाबी मिली है। हत्याकांड में शामिल स्कूल प्रबंधक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए, जिससे पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। मामले में सामने आया कि स्कूल प्रबंधक के पिता ने ही यह सब करवाया था, वह भी सिर्फ इसलिए कि उसका स्कूल और तरक्की कर सके।

आरोपियों ने और चौंकाने वाली बात का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि इसके बाद उनकी एक और छात्र की बलि देने की भी योजना थी। लेकिन उसमें वे लोग फेल हो गए।  23 सितंबर को कृतार्थ के पिता कृष्ण कुमार ने इस बारे में स्कूल प्रबंधक के साथ कुछ और लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। पुलिस अधिकारी ने उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस ने अब जब नामजद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तब जाकर पता चला कि स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल के पिता जशोधन सिंह ने स्कूल की तरक्की के लिए बच्चे की बलि देने का प्लान तैयार किया था। उनको दो बच्चों की बलि देनी थी, जिसमें से एक को मार डाला पर दूसरे को मारने में असफल रहे। आरोपियों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी 6 सितंबर को चौथीं क्लास के एक मासूम की बलि देने की कोशिश की गई थी लेकिन बच्चे के द्वारा शोर मचाने पर वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके थे।  22 सितंबर को आरोपियों ने कृतार्थ को अपना निशाना बना लिया, बच्चे का गला दबाकर उसे मार डाला गया। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।