Home » स्मैक की तस्करी: चार आरोपी गिरफ्तार, 47 ग्राम स्मैक बरामद
उत्तर प्रदेश

स्मैक की तस्करी: चार आरोपी गिरफ्तार, 47 ग्राम स्मैक बरामद

उत्तरप्रदेश/बरेली । पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर 47 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़े गए तस्करों में आरोपी वासु और सलीम पर पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं।

थाना प्रभारी धनंजय पांडे को मुखबिर ने सूचना मिली कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी वासु हसन और सलीम थाना शेरगढ़ के गांव मुंबई काजियान निवासी फहीम और भूरा को स्मैक सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस टीम के साथ तस्करों की तलाश शुरू कर दी। एक मजार के पास चारों पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

शेरगढ़ के तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से 47 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की तो तस्करों ने बताया कि सलीम झारखंड से स्मैक मंगवाता है। वासु स्मैक को बिकवाने का काम करता है। फहीम और भूरा को शेरगढ़ से बुलाकर वासु व सलीम स्मैक बेच रहे थे।

0 तस्कर शराफत के गुर्गे 

वासु और सलीम दोनों ही चर्चित स्मैक तस्कर शराफत हुसैन के गुर्गे बताए जाते हैं। पुलिस ने शुक्रवार को चारों के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेज दिया। आरोपी वासु हसन के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज आदि थानों में स्मैक तस्करी, आर्म्स एक्ट, मारपीट व बलवा आदि के 10 मुकदमे दर्ज हैं।

Search

Archives