Home » स्मैक तस्करी: मां-बेटी गिरफ्तार, 26 ग्राम स्मैक के साथ 42 हजार नगदी बरामद
उत्तर प्रदेश

स्मैक तस्करी: मां-बेटी गिरफ्तार, 26 ग्राम स्मैक के साथ 42 हजार नगदी बरामद

फतेहपुर। स्मैक तस्करी के मामले में एलएलबी छात्रा और उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से स्मैक और बिक्री की रकम बरामद की है। मामले में छात्रा का पति सहित दो लोग फरार हैं। पुलिस ने तस्कर मां-बेटी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। मामला बिंदकी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, बिंदकी कोतवाल अरुण चतुर्वेदी, एसएसआई अर्जुन सिंह मंगलवार को गश्त के दौरान मीरखपुर नई बस्ती इलाके पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही दो महिलाएं भागने लगी। महिला सिपाहियों की मदद से पुलिस ने शांति देवी और उसकी पुत्री कोमल को पकड़ा। दोनों मीरखपुर नई बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 26 ग्राम स्मैक और 42 हजार 535 रूपए नगदी बरामद किए। नगदी स्मैक बिक्री के बताए जा रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि कोमल एलएलबी की छात्रा है और उसका पति राज उर्फ धर्मवीर अपने जहानाबाद निवासी मामा श्यामबाबू के सहयोग से बाराबंकी से स्मैक लाकर उन्हें देता है।

0 मोबाइल पर लेती थी आर्डर
शांति देवी और उसकी बेटी कोमल मोबाइल पर नशे के शौकीन ग्राहकों से आर्डर लिया करती थीं और उन्हें डिलीवर करती थीं। धर्मवीर पुराना शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं। फरार दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0 छात्रा ने किया था प्रेम विवाह
छात्रा कोमल ने चार साल पहले राज उर्फ धर्मवीर से प्रेम विवाह किया था। कोमल ठाकुर युगराज सिंह कालेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर रही है। पूछताछ में कोमल ने पुलिस को यह भी बताया कि घरेलू और पढ़ाई खर्च के लिए वह इस धंधे में शामिल हुई। फिलहाल पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया है। सीडीआर के जरिए तस्करी में शामिल अन्य लोगों की जांच में जुटी है।

Search

Archives