Home » ड्यूटी पर तैनात पिता की पुत्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

ड्यूटी पर तैनात पिता की पुत्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश/मुरादाबाद।  पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दो साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बैंक्वेट हॉल के 65 वर्षीय चौकीदार छिद्दू की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे ने खर्च नहीं मिलने के कारण दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी।

सोमवार सुबह चौकीदार का काम करने वाले बुजुर्ग का शव बैंक्वेट हॉल में ही चारपाई पर पड़ा मिला। चौकीदार के परिवार ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया। इसके बाद पुलिस को हत्याकांड में किसी करीबी के शामिल होने का शक था। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए हत्याकांड के खुलासे में जुटी थी। चौकीदार छिद्दू का परिवार मूलरूप से अमरोहा के तेलीपुरा निवासी है। एक साल से वह परिवार के साथ अपनी ससुराल पाकबड़ा के बागड़पुर की मड़ैया में किराये के घर में रह रहा था। परिवार में पत्नी अकीला, बेटा कादिर और बेटियां सायबा, मंतशा हैं।

छिद्दू पाकबड़ा-कैलसा मार्ग पर गिंदौड़ा के पास बन रहे बैंक्वेट हॉल में रात के वक्त चौकीदारी का काम करता था। दिन में वह कबाड़ की दुकान चलाता था। रविवार रात करीब आठ बजे छिद्दू घर से ड्यूटी पर चला गया था। सोमवार की सुबह वह घर नहीं लौटा तो बेटे कादिर ने मोबाइल फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन कोई कॉल रिसीव नहीं हुई।

इसके बाद कादिर पिता को देखने निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में पहुंच गया। उसने देखा कि पिता छिद्दू का शव चारपाई पर पड़ा था। उसके गले में चोट के निशान थे। कादिर ने अपनी मां और बहनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की और नमूने लिए। सोमवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। जांच में आरोपी बेटा ही निकला। उसके निशानदेही पर दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया।