Home » छह तहसीलों में पकड़ी गई 3.50 करोड़ की स्टांप चोरी, 156 क्रेताओं पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश

छह तहसीलों में पकड़ी गई 3.50 करोड़ की स्टांप चोरी, 156 क्रेताओं पर मुकदमा दर्ज

बलिया। जनपद के छह तहसीलों में स्टांप चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मार्च 2023 से अब तक 3,50,70, 875 रुपये की स्टांप चोरी पकड़ी गई है। इस मामले में 156 क्रेताओं के खिलाफ अलग-अलग न्यायालयों में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि स्टांप विक्रेताओं के तालमेल से निबंधन कार्यालयों में तथ्य को छिपाकर भूमि की रजिस्ट्री कराई गई है।

बलिया सदर, बांसडीह, रसड़ा, सिकंदरपुर, बैरिया और बैल्थरा रोड तहसील में स्थित निबंधन कार्यालयों में प्रत्येक माह करोड़ों रुपये की भूमि रजिस्ट्री की जाती है। इसके लिए क्रेताओं को स्टांप ड्यूटी देनी होती है। नियमानुसार जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के आधार पर स्टांप ड्यूटी देनी होती है। स्टांप विक्रेताओं और निबंधन कार्यालय के मिलीभगत से तथ्य को छिपाकर बैनामा करने का खेल किया जाता है। जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और सहायक महा निरीक्षक स्टांप के स्थलीय निरीक्षण में यह स्टांप चोरी पकड़ी गई है।

Search

Archives