प्रयागराज। रेल ट्रैक पर लगातार साजिश और ट्रेन को पलटने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के बीच सोमवार रात महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस वारदात में कई यात्री घायल हो गए। रात लगभग 9 बजे महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से गया के लिए रवाना हुई, यमुना ब्रिज के पहले ही उस पर जमकर पथराव शुरू हो गया।
प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर लगभग 50 से 60 पत्थर फेंके गए। एस-3 कोच में खिड़की के अंदर भी कई पत्थर चले गए, जिससे कई यात्री घायल हो गए। कोच के भीतर में चीख-पुकार मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन में सवार आरपीएफ के जवानों ने पत्थर फेंकने वालों को पकड़ने की कोशिश की तो वहां से सभी फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश में आरपीएफ की टीम ने सर्च आपरेशन चलाया और तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। ट्रेन को मीरजापुर स्टेशन पर रोका गया। यहां बयान दर्ज कराने के साथ ही घायल यात्रियों का इलाज कराया गया। वहीं इस मामले में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।