Home » वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी : चार कोच के शीशे क्षतिग्रस्त, FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी : चार कोच के शीशे क्षतिग्रस्त, FIR दर्ज

वाराणसी । एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है।  कैंट स्टेशन से लोहता की ओर जाते समय तीन लड़कों ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की। मामले में आरपीएफ कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार कैंट रेलवे स्टेशन से सोमवार की रात वाशिंग लाइन जाते समय फुलवरिया के पास 22416 वंदे भारत एक्सप्रेस पर तीन लड़कों ने पथराव कर दिया। इस दौरान वंदे भारत के चार कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। कैंट आरपीएफ ने तीन अज्ञात के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार की सुबह आसपास क्षेत्रों में आरपीएफ की टीम ने चेकिंग अभियान भी चलाया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 22416 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत अपने निर्धारित समय रात लगभग 11 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन लोहता साइड वाशिंग लाइन की ओर रवाना हुई। फुलवरिया के पास ट्रेन पहुंची थी कि अचानक ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते तीन से चार कोच के शीशे चकनाचूर हो गए।

वंदे भारत के पायलट और गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। सीनियर डीएमई समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त शीशे की मरम्मत की। वहीं, पायलट ने रेलवे सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ में बताया कि ट्रैक से गुजरे समय तीन लड़के रात में देखे गए थे। जीआरपी, आरपीएफ ने रात में ही छानबीन की लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य आरोपों में आरपीएफ कैंट पोस्ट ने तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Search

Archives