उत्तर प्रदेश /रामपुर। जिले की स्वार कोतवाली में आवास के अंदर दरोगा नायाब खान (50) का शव फंदे से लटका मिला। वह फर्रुखाबाद जिले के थाना कंपिल कस्बा के मूल निवासी थे। वर्तमान में उनका परिवार बरेली में रहता है। वह लगभग दो साल से स्वार कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।
पुलिस के अनुसार बुधवार को वह एक केस के सिलसिले कोर्ट गए थे। वहां से आने के बाद वह अपने कोतवाली परिसर में स्थित रूम पर चले गए। सब कुछ सामान्य था कि दोपहर के समय कोतवाल के सीयूजी नंबर पर उनके किसी परिजन की कॉल आई। कॉलर ने कहा की नायाब खान का नंबर स्विच ऑफ आ रहा है उनसे बात करनी है। नायाब खान से बात कराने के लिए जब एक पुलिस कर्मी उनके रूम पर गया तो कमरा अंदर से बंद था और आवाज देने से भी कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से बंधे फंदे पर लटके हुए हुए थे।