सैदपुर। फर्रुखाबाद के सैदपुर में एसबीआई का एटीएम अचानक लोगों पर मेहरबान हो गया। मंगलवार को एटीएम से दो हजार रुपये निकालने पर लोगों को चार हजार रुपये मिल रहे थे। कुछ ही घंटों में करीब 100 लोगों ने एटीएम से पैसे निकाले और चार लाख रुपये से अधिक की निकासी हो गई। बैंक ने एटीएम को बंद कर दिया है और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद-मुरादाबाद राजमार्ग पर सैदपुर कस्बा में एसबीआइ के एटीएम ने मंगलवार को डबल नोट देना शुरू कर दिया। दो हजार निकालने पर चार हजार निकल गए। अब यह चार हजार ही उसके खाते से डेबिट हुए हैं या नहीं यह जांच का विषय है। दोपहर में एक अन्य ग्राहक को दो हजार की जगह चार हजार मिले तो एसबीआइ शाखा में जानकारी दे दी।
इसके बाद तत्काल बैंक अफसरों ने एटीएम की जांच कर उसे बंद किया। सामने आया कि 100 लोगों ने एटीएम का उपयोग किया और कुछ ही घंटों में चार लाख की निकासी भी हो गई थी। बैंक के अनुसार जिन्हें डबल पैसा मिला है, उनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
दो की जगह निकले चार हजार रुपये
मंगलवार को दोपहर 12 बजे के करीब सैदपुर निवासी सुबहान, दो हजार रुपये निकालने के लिए एटीएम पहुंचे। कार्ड लगाकर दो हजार की इंट्री भरी। दो की जगह मषीन ने चार हजार दे दिए। एक अन्य व्यक्ति ने भी दो हजार निकाले तो उसको भी मषीन ने चार हजार रुपये दिए। दूसरा व्यक्ति बैंक पहुंचा और इस बात की जानकारी बैंक कर्मियों को दी। तत्काल छानबीन के बाद एटीएम बंद करा दिया गया। दोपहर को ही बैंक कर्मी संदीप पाल, एटीएम पर पहुंचे और चेक किया।