फफूंद। ऑनलाइन गेम में तीन हजार रुपए हारने के बाद एक किशोर ने ट्रेन के आगे छलांग मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने छानबीन के बाद स्वजन को मामले की सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिधूना के गांव बिजोरा निवासी 17 वर्षीय आयुष शाक्य पुत्र हरिश्चंद्र मंगलवार दोपहर घर से रुरुगंज में एटीएम से पैसे निकालने के लिए निकला था। देर शाम तक उसके न पहुंचने पर स्वजन उसकी तलाश करने लगे। लेकिन न मिलने पर रूरूगंज पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच रात करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित चडरऊआ स्थित क्रासिंग व पाता स्टेशन के बीच पुलिस ने रेल कर्मी जय नरायण की सूचना पर एक शव को बरामद किया। आसपास के लोगों ने बताया कि किशोर काफी देर तक रेलवे लाइन किनारे खड़ा रहा। बाद में ट्रेन के आगे कूद गया।
पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शिनाख्त के प्रयास किए। जानकारी पर किशोर के पिता हरिश्चंद्र ने बेटे के रूप में शिनाख्त की। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि किशोर के आनलाइन गेम खेलने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि वह गेम में काफी रुपये हार गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ाई में था मेधावी, दो साल पहले भाई की हुई थी मौत
आयुष शाक्य पढ़ाई में बेहद मेधावी था। जानकारी के बाद बुधवार को रूरूगंज स्थित एक स्कूल की छुट्टी कर दी गई। चार साल पहले बड़े भाई बाबी की दिल्ली में बीमारी के चलते मौत हो गई थी। चार साल में दोनों बेटों की मौत के बाद मां संगीता देवी सहित अन्य स्वजन बिलखते रहे।