Home » दुल्हन ने कार की बोनट पर बैठकर बनाई रील, पुलिस ने काटा इतने का चालान
उत्तर प्रदेश

दुल्हन ने कार की बोनट पर बैठकर बनाई रील, पुलिस ने काटा इतने का चालान

प्रयागराज। प्रयागराज में सफारी कार की बोनट पर बैठकर दुल्हन को रील बनाना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने कार पर 15,500 रूपए का चालान काटा है।सिविल लाइंस स्थित ब्राइडल स्टूडियो में मेकअप कराने के बाद दुल्हन रील बनाने के लिए पत्थर गिरजाघर पर पहुंच गई। टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर उसने रील बनवाई। दुल्हन ने बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चलाकर भी रील बनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उसे देखने के लिए जुटी रही। यह नजारा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने सफारी के बोनट पर बैठकर रील बनाने पर 15,500 रूपए और बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर 1500 रूपए का चालान काटा है। बताया जा रहा है कि टाटा सफारी जिले के शंकरगढ़ के सौरभ कुमार के नाम पर परिवहन विभाग में पंजीकृत है। बोनट पर बैठकर रील बनाने वाली युवती का नाम वर्णिका चौधरी है, जो अल्लापुर की रहने वाली है।—-