Home » होटल के कमरे में सज-धजकर बैठी थी दुल्हन, तभी एक युवक आया और गर्दन पर चला दिया चाकू
उत्तर प्रदेश

होटल के कमरे में सज-धजकर बैठी थी दुल्हन, तभी एक युवक आया और गर्दन पर चला दिया चाकू

मंसूरपुर (मुजफ्फरनगर)। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित होटल ग्रैंड रेडिएंट इन में एक विवाह समारोह के दौरान दुल्हन पर चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपी युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल दुल्हन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमले के कारण विवाह में व्यवधान पड़ गया।

जानकारी के अनुसार शामली जनपद के कैराना कोतवाली के गांव जहानपुरा निवासी अपने परिवार के साथ कस्बा कैराना में रहते हैं। वर्तमान में वह कैराना में उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष हैं। उनकी बेटी का रिश्ता सहारनपुर के कस्बा देवबंद निवासी युवक के साथ तय हुआ था। सोमवार (25 नवंबर) को विवाह की रस्म सम्पन्न होनी थी। इसके लिए मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित होटल ग्रैंड रेडिएंट इन में विवाह समारोह रखा गया था। दोपहर लगभग ढाई बजे एक कमरे में दुल्हन शिवानी व कुछ महिलाएं मौजूद थी, तभी पारिवारिक रिश्ते का भाई कैराना निवासी दीपक सिंघल कमरे में घुस आया और दुल्हन से बात करने के बहाने गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई। आरोपित दीपक को पकड़ लोगों ने चाकू छीन लिया। फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Search

Archives