Home » इंतजार कर रही थी दुल्हन, बगीचे में पति ने प्रेमिका को किया वीडियो कॉल और फिर मची चीख पुकार…
उत्तर प्रदेश

इंतजार कर रही थी दुल्हन, बगीचे में पति ने प्रेमिका को किया वीडियो कॉल और फिर मची चीख पुकार…

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक युवक को फंदा लगाने का नाटक करना भारी पड़ गया। वह वीडियो कॉल पर प्रेमिका से बात कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और फंदा कसने से उसकी मौत हो गई। युवक की 13 दिन पहले 12 फरवरी को शादी हुई थी। वह दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करता था।

बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करता था। चर्चा है कि वहां पर किसी युवती से प्रेम संबंध थे। उसे वीडियो कॉल पर फंदा लगाकर दिखा रहा था। इस दौरान घटना हो गई। इंटवा निवासी 25 वर्षीय युवक दीपक पांडेय सोमवार को घर में नाश्ता करके सुबह करीब 10 बजे बगीचे की ओर चला गया था। दोपहर करीब 12 बजे गांव के कुछ लोगों ने देखा कि दीपक आम के पेड़ में फंदे से लटक रहा था। सूचना पर स्वजन पहुंचे और युवक को फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

दुल्हन घर पर कर रही थी इंतजार

दीपक की 12 फरवरी को शादी हुई थी। नई नवेली दुल्हन घर पर थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिस घर में कुछ दिन पहले शहनाइयां गूंज रही थी। वहां चीख-पुकार मच गई। पत्नी आराधना की तबीयत बिगड़ गई, तो मां कुसुमा रो-रोकर बेसुध हो गई। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह अपने बड़े भाई के साथ दिल्ली में किसी कंपनी में काम करता था।

दिल्ली की युवती से प्रेम संबंध की गांव में चर्चा

गांव के लोगों ने बताया कि दीपक का दिल्ली में किसी युवती से प्रेम संबंध था। शादी के खबर से वह खासी नाराज थी। उसे डराने के लिए वह वीडियो कॉल करके फंदा लगाने का नाटक कर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से हादसा हो गया। थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि परिवार ने आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया है।

Search

Archives