Home » बिना चालक के ही चल पड़ी बस, पेट्रोल पंप कर्मी को चपेट में लेते हुए दूसरी बस से टकराई
उत्तर प्रदेश

बिना चालक के ही चल पड़ी बस, पेट्रोल पंप कर्मी को चपेट में लेते हुए दूसरी बस से टकराई

हरदोई जिले में शहर के घंटाघर मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप परिसर में खराब खड़ी बस अचानक बिना चालक के ही चल पड़ी। पेट्रोल पंप पर ही बाइक में हवा भर रहे कर्मचारी को रौंदते हुए बस सड़क पार कर फुटपाथ पर खड़ी दूसरी बस से टकरा गई। अचानक हुई इस घटना से खलबली मच गई। पेट्रोल पंप कर्मी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।

बुधवार रात एक चालक घंटाघर मार्ग पर टंडन पेट्रोल पंप बस में डीजल डलवाने आया था। इसी दौरान बस खराब हो गई। इस पर चालक ने किसी तरह बस पेट्रोल पंप परिसर में ही एक तरफ खड़ी कर दी और पहियों के आगे ईंट लगा दी। बृहस्पतिवार सुबह लगभग नौ बजे अचानक बस अपने आप ही चल पड़ी। पेट्रोल पंप पर हवा भर रहे कर्मचारी माधौगंज थाना क्षेत्र के डकौली निवासी तेजपाल (36) को रौंदते हुए सड़क पर फुटपाथ पर खड़ी दूसरी बस से टकरा गई।

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तेजपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से बस को हटवाया।  शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि बस खराब खड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि पहिए के आगे लगाए गए ईंटों के हट जाने और ढलान होने के कारण हादसा हुआ है।