Home » दिनदहाड़े लूट! पुलिस बनकर आए और माल लूटकर छूमंतर, देखता रह गया कारोबारी का एजेंट
उत्तर प्रदेश

दिनदहाड़े लूट! पुलिस बनकर आए और माल लूटकर छूमंतर, देखता रह गया कारोबारी का एजेंट

प्रतापगढ। स्वर्ण आभूषण कारोबारी के एजेंट से बुधवार शाम टप्पेबाजी हो गई। ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर करीब 20 लाख की सोने की चेन उड़ा दी। घंटाघर व पुलिस चौकी के पास हुई टप्पेबाजी की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। टप्पेबाजों की तलाश में कांबिग शुरू हो गई। देर शाम तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा।

मातेश्वरी गोल्ड सेंटर चौक लखनऊ का माल प्रतापगढ़ की कई दुकानों पर सप्लाई होता है। इसी सिलसिले में उनका कर्मी शिव शंकर शुक्ला बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे लखनऊ से चौक पहुंचा। मकंद्रूगंज पुलिस चौकी के बगल माधो प्रसाद की जेवरात की दुकान पर सोने की चेन देने जाने लगा। अभी वह दुकान के सामने पहुंचकर सीढ़ी पर चढ़ऩे ही वाला था कि एक बाइक बाहर आकर रुकी। उससे एक युवक उतरा व एजेंट को तेजी से आकर रोका। कहा कि वह पुलिस वाला है, सिविल ड्रेस में है। शहर में जहरीली दवाओं की बड़ी बिक्री हो रही है, इसलिए तुम्हारा बैग चेक करना है।

एजेंट ने कहा कि दुकान के अंदर ही चेक कर लीजिए तो उस ठग ने कहा कि बाहर साहब खड़े हैं, वहां चेक होगा। उनके झांसी में आकर शिव शंकर हाईवे पर आया, जहां पर एक युवक पहले से ही बाइक पर बैठा था। उसने बैग चेक किया। इसी बीच उसको विश्वास में लेने के लिए एक और युवक बैग टांगे उधर से गुजरा तो उसका भी बैग ठगों ने चेक किया। इसी बीच बड़ी चालाकी से उसके बैग से चेन वाला पैकेट निकाल लिया। पीड़ित के अनुसार, बैग में 237 ग्राम वजन की सोने की कई चेन रखी थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये होगी। इसके बाद कहा कि चलो कोतवाली में इसकी जांच होगी। वह उनके पीछे चल पड़ा, इसी बीच दो ठग जो पहले से आए थे और एक जिसने नाटकीय ढंग से अपना बैग चेक कराया था, तीनों एक ही बाइक पर बैठकर भगवा चुंगी की ओर भाग निकले। वह खड़ा देखता रह गया। इसके बाद उसने शोर मचाया और पुलिस चौकी पहुंचा।

खबर फैल गई कि दिनदहाड़े चौक में लूट हो गई है। कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ सिटी शिव नारायण भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें शिव शंकर द्वारा बताया गया घटनाक्रम नजर आया। इसके बाद एजेंट ने कोतवाली नगर जाकर अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ तहरीर दी। ठगों की तलाश में पांच टीमों का गठन किया गया है। हर दिशा में पुलिस देख रही है। सीसीटीवी फुटेज से जल्दी ही टप्पेबाजों की पहचान कर ली जाएगी।