कानपुर। पालतू बिल्ली के काटने से पिता-पुत्र की मौत की खबर सामने आई है। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बिल्ली को सितंबर के महीने में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था, जिसके चलते उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया था। बिल्ली ने जब पिता-पुत्र को काटा तो उन्होंने इसे हल्के में लिया। कुछ दिन बाद पिता-पुत्र की हालत बिगड़ी और दोनों की मौत हो गई।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रहने वाले इम्तियाजुद्दीन नबौली प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल थे। उन्होंने घर में एक बिल्ली पाल रखी थी। इस बिल्ली को सितंबर के महीने में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद इम्तियाजउद्दीन ने पालतू बिल्ली को डॉक्टर को दिखाया, उसका इलाज चल रहा था।
इसी दौरान अक्टूबर में बिल्ली ने पिता-पुत्र को पंजा मारा था। हालांकि वे बहुत ज्यादा जख्मी नहीं हुए थे, इसलिए इलाज कराना उचित नहीं समझे। कुछ दिन बाद माह अक्टूबर में ही बिल्ली ने बेटे अजीम को काट लिया। दो घंटे बाद इम्तियाजउद्दीन को भी बिल्ली ने काटा। इसके बाद भी उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आखिरकार दोनों की मौत हो गई।