Home » पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, हत्या के प्रयास में वांछित था शातिर
उत्तर प्रदेश

पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पैर में लगी गोली, हत्या के प्रयास में वांछित था शातिर

बुलंदशहर। हत्या के प्रयास में वांछित बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश की पहचान नदीम पुत्र चमन खां निवासी मोहल्ला काजीखेल पहासू के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि उसके ऊपर करीब आठ मुकदमे दर्ज हैं।

पहासू थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि मंगलवार की रात वह थाना पुलिस व स्वाट टीम के साथ मुखबिर की सूचना मिलने के बाद खेड़ा नहर के निकट संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति उन्हें आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने टोर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश बाइक को तेजी से भागने लगा।

पुलिस द्वारा बदमाश का पीछा किया गया, तो गांव नगला खुशहाल बंबे की पटरी के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिस पर बदमाश द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देख फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि नदीम थाने पर दर्ज हत्या के प्रयास समेत अन्य धारा के मुकदमे में वांछित चल रहा था। इसके अलावा उसके ऊपर करीब आठ मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश को वैधानिक कार्रवाई न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।