Home » मैं जिससे प्यार करती हूं… प्रेमी के साथ भागी युवती का ऑडियो मैसेज सुन उडे़ घरवालों के होश
उत्तर प्रदेश

मैं जिससे प्यार करती हूं… प्रेमी के साथ भागी युवती का ऑडियो मैसेज सुन उडे़ घरवालों के होश

लखनऊ। दो महीने बाद शादी होनी है और युवती घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। पारा के नरपतखेड़ा डूडा कालोनी में रहने वाली युवती को बहलाकर भगाने की तहरीर परिवार ने दी है। युवती घर से जेवरात और 65 हजार नकदी लेकर गई है। पड़ोस के एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

युवती की दादी ने आरोप लगाया कि बीती सोमवार को पोती को पड़ोस में रहने वाला विकास विश्वकर्मा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। इस दौरान घर से नकदी और जेवरात भी लेकर गई है। आरोप लगाया कि विकास के घर पूछने पर उसके परिवार ने अभद्रता की।

युवती ने एक ऑडियो मैसेज घर वालो को भेजा है। उसमे बोली कि मैं जिससे प्यार करती हूं, उसके साथ हूं। आप लोग मुझे खोजने की कोशिश मत करना। परिवार का आरोप है कि पड़ोसी लड़का उसे बहलाकर ले गया है। एक वर्ष पहले भी आरोपी उनकी बेटी को बहलाकर ले गया था। तब पुलिस उसे खोजकर घर लेकर आई थी।