Home » कान में लीड लगा ट्रैक पार कर रही थी युवती, ट्रेन की चपेट मेंं आकर मौत, होने वाली थी शादी
उत्तर प्रदेश

कान में लीड लगा ट्रैक पार कर रही थी युवती, ट्रेन की चपेट मेंं आकर मौत, होने वाली थी शादी

मेरठ। कान में मोबाइल की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही एक युवती बुधवार शाम जनशताब्दी की चपेट में आ गई। युवती बुरी तरह कट गई। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर उसके पास से मिले सामान से पहचान कर स्वजन का सूचना दी। युवती की दिसंबर में शादी होने वाली थी। जीआरपी ने शव मर्चरी भेज दिया है। कोई तहरीर जीआरपी को नहीं मिली है।

जानकारी के अनुसार मोदीपुरम निवासी 30 वर्षीय पारुल पुत्री राजपाल बुधवार शाम कैंट स्टेशन पर खड़ी थी। वह दिल्ली से शॉपिंग कर वापस आई थी। उसने कान में मोबाइल की लीड लगा रखी थी। वह ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक देहरादून की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई। पारुल उसकी चपेट में आ गई। हादसे में पारुल की दर्दनाक मौत हो गई। एसओ जीआरपी विनोद कुमार ने बताया कि मोदीपुरम निवासी 30 वर्षीय पारुल पुत्री राजपाल बुधवार शाम कैंट स्टेशन पर खड़ी थी। वह दिल्ली से शॉपिंग कर वापस आई थी। उसने कान में मोबाइल की लीड लगा रखी थी। वह ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक अचानक देहरादून की ओर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई। पारुल उसकी चपेट में आ गई। हादसे में पारुल की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे।

शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली गई थी पारुल

एसओ ने बताया कि स्वजन ने बताया कि पारुल की दिसंबर में शादी होनी थी। सुबह वह दिल्ली शॉपिंग करने गई थी। अब वह वापस आ रही थी। कैंट स्टेशन पर वह ट्रेन से उतरी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।