प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में एक युवती को नौकरी के बहाने तीन युवक होटल में ले गए। वहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसका न्यूड वीडियो बनाया और दरिंदगी की। यह वारदात नगर कोतवाली के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में हुई।
युवती ने शिकायत में बताया कि उसे नौकरी दिलाने के बहाने कानपुर से बुलाया गया था। होटल में पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ छेड़खानी करते हुए वीडियो बना लिया। आरोपी अमेठी के बृजलाल, गौरव और प्रदीप हैं। सभी आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए।
युवती ने बताया कि आरोपियों ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब उसने कोतवाली में अपनी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया तो सुनवाई न होने पर उसे एसपी के पास जाना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।