फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक बस हादसे में एक यात्री की जलकर मौत हो गई। लखनऊ से राजस्थान के नागौर जा रही स्लीपर बस में सुबह पांच बजे आग लग गई। बस में सवार अन्य सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक यात्री की जलने से मौत हो गई। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह मटसेना क्षेत्र में प्रयागराज से कुंभ स्नान कर नागौर लौटते श्रद्धालुओं की स्लीपर कोच बस में आग लग गई। एक सोया युवक बस से बाहर नहीं निकल सका, वह जिंदा जल गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया गया है। दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाई जा सकी।
घटना सुबह पांच बजे 41.200 किलोमीटर पर हुई। प्रयागराज से कुंभ स्नान कर 52 श्रद्धालु बस से राजस्थान के नागौर लौट रहे थे। बस मटसेना क्षेत्र में पहुंची थी, इस बीच बस के नीचे के हिस्से से धुंआ निकलने लगा।
चालक ने धुआं देखकर बस को किनारे रोका
चालक ने धुआं निकलते देख बस को सड़क किनारे रोक दिया। घटना की जानकारी पर श्रद्धालुओं में सनसनी फैल गई। बदहवास लोग आनन-फानन में बस से उतर गए। परंतु अपने आधा दर्जन स्वजन के साथ के साथ घर लौट रहे 34 वर्षीय पवन शर्मा निवासी मांडवा नागौर, राजस्थान की मौत हो गईं। उनके भाई ने उन्हें उतारने की कोशिश की, लेकिन वह पवन को बाहर नहीं निकाल सके। घटना की जानकारी पर मटसेना के इंस्पेक्टर शिव कुमार चौहान और यूपीडा की टीम फोर्स के साथ पहुंच गईं।