मेरठ। मुस्कान रस्तोगी ने 2016 में सौरभ से प्रेम विवाह किया था। मुस्कान की मुलाकात 2019 में सहपाठी साहिल से हुई। मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ने के बाद सौरभ नौकरी करने लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। 24 फरवरी को सौरभ लंदन से लौट आया। तीन मार्च की रात मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या कर दी।
लंदन से आने के बाद सौरभ ने 25 फरवरी को एक रेस्टोरेंट में पीहू का जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन में मुस्कान ने साहिल और सौरभ ने अन्य दोस्तों को भी बुलाया था। सभी के चले जाने के बाद सौरभ ने रेस्टोरेंट में म्यूजिक सिस्टम बजाकर डांस किया। सौरभ के साथ पत्नी मुस्कान कदम से कदम मिलाकर डांस कर रही है। साथ ही छोटी बच्ची पीहू में डांस में पापा मम्मी का साथ दे रही है।
वीडियो को देखकर लग नहीं रहा कि मुस्कान के अंदर पति सौरभ के लिए इतनी नफरत भरी हुई है। ऐसा लग रहा है कि परिवार एकजुट होकर डांस कर रहा है, लेकिन पूरे परिवार का यह आखिरी डांस था। अब शायद पीहू मम्मी के संग डांस कर पाए, पापा तो इस दुनिया से चले गए।
घर से भागकर 10 दिन दिल्ली में छिपे थे मुस्कान और सौरभ
कभी एक-दूसरे पर सौरभ और मुस्कान जान छिड़कते थे। साथ रहने के लिए परिवार से बगावत पर उतर आए थे। फिर आठ साल में ही इतनी नफरत कहां से पैदा हो गई, जो मुस्कान ने सौरभ को छोड़कर साहिल के नाम का सिंदूर मांग में भर लिया। सौरभ की हत्या कर शव को टुकड़ों में काट दिया। सौरभ का परिवार उनकी दीवानगी को याद करता है, लेकिन जो मुस्कान ने किया उसकी नफरत को देखकर सिहर उठता है।