Home » सामूहिक दुष्कर्म, हत्या व लूटपाट की वारदात का सरगना गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

सामूहिक दुष्कर्म, हत्या व लूटपाट की वारदात का सरगना गिरफ्तार

पानीपत। ग्राम डेरों में तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या व लूटपाट की वारदात का सरगना राजू उर्फ राजीव को को मतलौडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उसका मेरठ में इलाज चल रहा था वहीं मंगलवार को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी। सीआईए बुधवार को आरोपी को लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल पहुंची जहां से मेडिकल कराने के बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू, नवीन व जयभगवान को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि एक आरोपी ज्योति जहर खाकर खुदकुशी कर चुका है।
रिमांड के दौरान पुलिस सरगना राजू उर्फ राजीव से पूछताछ करेगी। उससे लूटी गई राशि, वारदात में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल व कपड़े बरामद किए जाने हैं। इस कृत्य को अंजाम देने और प्रदेश में अन्य स्थानों पर हुई ऐसी घटनाओं के बारे में भी पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। मतलौडा क्षेत्र में तीन महिलाओं से सबसे अधिक दरिंदगी सरगना राजीव उर्फ राजू ने ही की थी। वहीं दूसरी ओर चार दिन के रिमांड पर चल रहे आरोपी नरेंद्र से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने इन आरोपियों से कई पहलुओं पर पूछताछ की है। इस गिरोह के सरगना राजीव उर्फ राजू से पूछताछ होना बाकी थी। प्रदेश में जहां भी महिलाओं से दरिंगदी जैसी ऐसी वारदात हुई है। उनके बारे में भी आरोपी राजू से पूछताछ होगी। सरगना राजू हर वारदात में अलग-अलग युवकों को शामिल करता था। इन्होंने कितनी और कैसी वारदात को अंजाम दिया है। ये सभी भेद राजू से पूछताछ में खुलेंगे।

0 ये था मामला
मतलौडा थाना क्षेत्र में 20 सितंबर की रात को आरोपी राजीव उर्फ राजू, जयभगवान, ज्योति, नरेंद्र, नवीन व सोनू ने खेत में एक डेरे में घुसकर तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म किया था। इनके पतियों के हाथ पैर बांधकर उनको हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया था। इनके साथ मारपीट भी की गई थी। पूरी रात महिलाओं के साथ दरिंदगी की गई थी। पास ही दूसरे डेरे में एक महिला की मौत आरोपियों की पिटाई से हो गई थी। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी अजीत सिंह शेखावत ने 21 टीमों का गठन किया था। तीन अक्तूबर को पुलिस ने सबसे पहले इस वारदात के आरोपी सोनू, नवीन व जयभगवान को गांव दिवाना से पकड़ा था। इसके बाद नरेंद्र को गिरफ्तार किया गया था। सरगना राजीव ने जहर निगल लिया था। उसको मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। आरोपी ज्योति का रविवार को उसके गांव खेत में शव मिला था। ज्योति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है।