Home » शिक्षक को तीन, पत्नी को दो और बेटियों को मारी एक-एक गोली, डॉक्टरों ने निकाली 7 गोलियां
उत्तर प्रदेश

शिक्षक को तीन, पत्नी को दो और बेटियों को मारी एक-एक गोली, डॉक्टरों ने निकाली 7 गोलियां

अमेठी। यूपी अमेठी में गुरुवार की शाम हुए हत्याकांड से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने शिक्षक को तीन पत्नी को दो व बेटियों को एक-एक गोली मारी थी। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने सात गोलियां मृतकों के शरीर से निकाली हैं। कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ शव रायबरेली के लिए रवाना किया गया। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि टीमें सक्रिय हैं। जल्द ही हम घटना का राजफाश करेंगे।

कंपोजिट विद्यालय पन्हौना के सहायक शिक्षक सुनील कुमार जिले के शिवरतनगंज कस्बे में परिवार के साथ रहते थे। वह मूल रूप से रायबरेली के जगतपुर थानांतर्गत सुदामापुर के निवासी थे। पहले वह पुलिस विभाग में सिपाही थे, लेकिन बाद में शिक्षक के रूप में उनका चयन हो गया था। उनकी तैनाती रायबरेली में ही थी, लेकिन दिसंबर 2020 में अमेठी स्थानांतरण हो जाने पर वह यहां आकर किराए के मकान में रहने लगे थे। गुरुवार की शाम सात बजे सुनील अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर में ही थे। इसी दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि टीमें सक्रिय हैं, जल्द ही हम घटना का राजफाश करेंगे।