Home » रामलला की तीसरी मूर्ति भी आई सामने, हनुमान जी की भी मूर्ति की गई चित्रित
उत्तर प्रदेश

रामलला की तीसरी मूर्ति भी आई सामने, हनुमान जी की भी मूर्ति की गई चित्रित

रामलला की अचल मूर्ति के लिए ट्रस्ट ने तीन मूर्तिकारों का चयन किया था। इन तीन मूर्तिकारों ने रामलला की अलग-अलग पत्थरों पर तीन मूर्तियां बनाईं थी। इनमें से सर्वाेत्तम का चयन कर नए राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी की जा चुकी है।

इसी बीच रामलला की तीसरी मूर्ति की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की मूर्ति गर्भगृह की शोभा बढ़ा रही है। वहीं कर्नाटक के ही मूर्तिकार गणेश भट्ट की बनाई मूर्ति की तस्वीर भी अब सामने आ गई है।

इससे पहले राजस्थान के मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय की बनाई मूर्ति की भी तस्वीर मंगलवार को सामने आई थी। बुधवार को वायरल गणेश भट्ट की मूर्ति कर्नाटक के मैसूर के इलाके की कृष्ण शिला से निर्मित है।

मूर्ति में राम समेत चारों भाईयों की मूर्ति भी दर्शायी गई है। इसके अलावा हनुमान जी व गणेश जी की भी मूर्ति चित्रित की गई है। शुभता के अन्य प्रतीक भी मूर्ति की शोभा बढ़ा रही है। सफेद संगमरमर व मैसूर के कृष्ण शिला की बनी रामलला की मूर्ति कहां स्थापित होगी इसको लेकर ट्रस्ट ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

 

Search

Archives