Home » दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर पर विदा कराकर ले गए दुल्हनियां, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव
उत्तर प्रदेश देश

दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर पर विदा कराकर ले गए दुल्हनियां, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव

मैनपुरी। मैनपुरी में एक शादी चर्चा में रही। दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा कराकर ले गया, लेकिन गांव में पहली बार हेलीकॉप्टर से विदा देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग इस कदर उतावले थे कि किसी भी कीमत पर हेलीकॉप्टर के पास जाना चाहते थे। बच्चों और युवाओं ने हेलीकॉप्टर की जमकर रील बनाई और सेल्फी भी खींची।

मंगलवार को गांव लालपुर में हुई एक शादी में दुल्हन की विदाई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। शादी में दूल्हा हेलीकाप्टर से दुल्हन को विदा करके ले गया। इस दौरान ग्रामीणों में हेलीकाप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मची रही।

क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी युधिष्ठिर सिंह वर्तमान में कस्बा के लक्ष्मी नगर में रहते हैं। उनकी पुत्री निधि का विवाह मैनपुरी नगर के मुहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी शुभांक के साथ सोमवार की शाम को हुआ। शुभांक मूल रूप से दन्नाहार क्षेत्र के नगला कोंडर के रहने वाले हैं।

शादी के बाद मंगलवार को वर-वधू की विदाई की गई। वधू को ससुराल ले जाने के लिए हेलीकाप्टर गांव लालपुर के खेल मैदान पर उतरा। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। शादी के बाद शाही अंदाज में विदाई देखने को मिली है। इस दौरान युवा और बच्चों ने हेलीकाप्टर के पास खड़े होकर सेल्फी ली। सुबह दुल्हन और दूल्हे को लेकर हेलीकाप्टर नगला कोंडर के लिए प्रस्थान कर दिया। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।