Home » भोजन को लेकर बारातियों ने किया हंगामा, फिर वर पक्ष ने रखी ऐसी मांग… दुल्हन ने लौटा दी बारात
उत्तर प्रदेश

भोजन को लेकर बारातियों ने किया हंगामा, फिर वर पक्ष ने रखी ऐसी मांग… दुल्हन ने लौटा दी बारात

औरैया। जयमाला के बाद बारातियों ने खाना अच्छा न होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। इसको लेकर कन्या पक्ष व बारातियों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बारातियों ने कुर्सी, सामान आदि तोड़ दिया। बाद में वर पक्ष बाइक की मांग का लेकर अड़ गए।

एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 14 दिसंबर वर्ष 2023 को काकोर स्थित तिरंगा मैदान में हुए सामूहिक विवाह समारोह में अछल्दा के गांव इटेली निवासी यशपाल सिंह के बेटे विक्रम सिंह के साथ हुआ था। इसके बाद अन्य रस्मों को पूरा करने के लिए 10 जून तय किया गया था। दूल्हा बारात लेकर गांव पहुंचा। जयमाला कार्यक्रम के बाद खाना खाने के दौरान बारातियों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद दुल्हन ने बारात लौटा दी। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है।

Search

Archives