मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। पुलिस ने लोडर ऑपरेटर की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है। लोडर ऑपरेटर अजय कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। अजय की हत्या करने के बाद दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया था।
गांव कुसैडी निवासी 32 वर्षीय अजय उर्फ बिट्टू उत्तराखंड के रुड़की में लोडर ऑपरेटर थे। 23 फरवरी को अजय ताऊ के बेटे तुषार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर गांव आए थे। पत्नी संगीता ने बताया कि शादी के बाद मंगलवार शाम को अजय रुड़की जाने को कहकर घर से निकला था।
बुधवार सुबह अनिल के बाग में खून से लथपथ अजय का शव मिला। शव के पास खून से सनी ईंट व शराब की बोतल पड़ी थी। अजय के सिर पर चोट के गहरे घाव थे। माना जा रहा था कि ईंट से उसके सिर पर प्रहार कर हत्या की गई। कॉल डिटेल से प्रेम प्रसंग का चला पता चला।