बाबतपुर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां वाराणसी एयरपोर्ट में एक शख्स को कस्टम टीम ने पकड़ा। पूछताछ में उसने सोना छुपाने की बात स्वीकार की। टीम ने जब उससे सोना निकालने को कहा तो सभी एक पल के लिए हैरान हो गए। उसने 48 लाख का सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया हुआ था। कस्टम विभाग ने पूछताछ में सफलता अर्जित की। बरामद सोने की कीमत 50 लाख रुपये से कम होने के कारण आरोपित से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया, जबकि सोने को जब्त कर लिया गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस आई एक्स 184 मंगलवार शाम साढ़े छह बजे एयरपोर्ट पहुंचा। विमान से उतरकर यात्री बाहर निकलने की दिशा में बढ़ रहे थे। इसी बीच सीमा शुल्क की हवाई टीम ने बिहार के हस्मुद्दीन अली को पकड़ लिया। उसके मलाशय में छिपाई गई 660 ग्राम सोने की तीन गुल्लियां बरामद हुईं। एयरपोर्ट पर सोने की यह बरामदगी इधर काफी दिनों बाद हुई है।