Home » पैसे को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुआ विवाद, पासबुक नहीं दिया तो पिता को दिया धक्का, चोट लगने से मौत
उत्तर प्रदेश

पैसे को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुआ विवाद, पासबुक नहीं दिया तो पिता को दिया धक्का, चोट लगने से मौत

यूपी /बहराइच। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी में शुक्रवार की शाम पैसों को लेकर पिता और पुत्र के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पिता के हाथ से बैंक पासबुक छीनने के लिए बेटे ने उसे धक्का दे दिया। धक्का देने से पिता सड़क पर गिर गए। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी बड़े लाल तिवारी (80) का शुक्रवार को उनके छोटे बेटे इंद्रजीत के साथ पैसों को लेकर विवाद हो गया।  बड़े लाल जहां बैंक पासबुक नही दे रहा था तो वही इंद्रजीत पासबुक छीन रहा था। इसी बीच दोनों में हाथापाई हो गई और इंद्रजीत ने पिता को धक्का दे दिया। जिससे इंद्रजीत जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से चोटिल हो गया।

बेहोशी की हालत में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पयागपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. थानेदार ने बताया कि व्यक्ति को मृत अवस्था में लाया गया था। वहीं थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया  मौके पर जांच की जा रही है। अभी मामले में शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।