Home » प्रयागराज के रुद्रा इंक्लेव अपार्टमेंट में चोरों ने बोला धावा, सात फ्लैटों से एक करोड़ से अधिक की चोरी
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज के रुद्रा इंक्लेव अपार्टमेंट में चोरों ने बोला धावा, सात फ्लैटों से एक करोड़ से अधिक की चोरी

नैनी। प्रयागराज के रुद्रा इंक्लेव अपार्टमेंट में बड़ी चोरी की घटना हुई है। चोरों ने टावर दो और तीन के सात फ्लैटों का ताला तोड़कर एक करोड़ से अधिक की नकदी सोने-चांदी और हीरे के आभूषण पार कर दिए। पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में पांच चोर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मामा भांजा तालाब चौराहे के समीप स्थित हाईक्लास रुद्रा एंक्लेव अपार्टमेंट में सोमवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। टावर दो व तीन के सात फ्लैटों का ताला तोड़कर नकदी, सोने-चांदी व हीरे के आभूषण उठा ले गए। कुल एक करोड़ से अधिक की चोरी हुई है।

पुलिस, फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड ने जांच पड़ताल की। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो पांच चोर नजर आए। सभी पीछे की दीवार फांदकर अपार्टमेंट में दाखिल हुए थे। बदमाशों की धरपकड़ के लिए नैनी के साथ ही पुलिस की दो टीमें व एसओजी यमुनापार को लगाया गया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

रीवा मार्ग स्थित इस अपार्टमेंट में तीन टावर हैं। इसमें कुल 153 फ्लैट हैं। देर रात करीब 2ः30 बजे अपार्टमेंट के पीछे बने मंदिर से सटी दीवार के सहारे पांच चोर भीतर दाखिल हुए। किसी के हाथ में सब्बल तो किसी के हाथ में अन्य औजार थे। सभी दबे पांव सबसे पहले टावर तीन में दाखिल हुए। यहां रहने वाले व्यापारी अभिषेक गुप्ता के मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे तीन लाख रुपये, 15 लाख से अधिक के सोने-चांदी व हीरे के आभूषण उठा ले गए।