Home » दो मकान का ताला तोड़कर चोरी : एक घर से नगदी व जेवर तो दूसरे घर से जूते-चप्पल लेकर भागे चोर
उत्तर प्रदेश

दो मकान का ताला तोड़कर चोरी : एक घर से नगदी व जेवर तो दूसरे घर से जूते-चप्पल लेकर भागे चोर

बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ में चोरों का आतंक है।  चोरों ने रिटायर्ड दरोगा के पड़ोस में रहने वाले उनके भांजे के घर को निशाना बनाया। शनिवार रात घर में घुसे तीन चोर जेवर, नकदी समेत काफी सामान चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाले कपिल शर्मा प्राइवेट नौकरी करते हैं। रात 12 बजे करीब उनके घर में तीन चोर घुसे और 10 हजार रुपये, जेवर, एलईडी समेत काफी सामान चोरी कर ले गए। उनके पड़ोसी सचिन शर्मा के घर भी चोरों ने धावा बोला। हालांकि वहां से चोर केवल जूते चोरी करके भाग गए।
वारदात से पहले गली में चहलकदमी करते तीनों चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। हालांकि इनके चेहरे साफ नहीं हैं। कपिल के मामा महेंद्र पाल शर्मा दरोगा के पद से साल भर पहले रिटायर हुए हैं। कपिल और उनके मामा का घर आसपास ही हैं। दोनों घरों में ताला जड़ा था। कपिल पास में ही अपने दूसरे घर में रह रहे थे।

कपिल को रविवार सुबह चोरी के बारे में पता लगा। कपिल की सूचना पर सुभाषनगर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। एक चोर अपनी चप्पल भी छोड़ गया है। बता दें कि सुभाषनगर इलाके में एक महीने के अंदर चोरी की चार घटनाएं हो चुकी हैं। इससे लोगों में आक्रोश है।

Search

Archives