Home » ये आत्महत्या नहीं, हत्या है! संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का फंदे से लटका मिला शव
उत्तर प्रदेश

ये आत्महत्या नहीं, हत्या है! संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का फंदे से लटका मिला शव

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

बहराइच। जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के हंसुवा पारा गांव में एक 14 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। किशोर के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

बता दें कि किशोर बीते कई दिन से लापता था। परिवारवालों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने सुबह पयागपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच दोपहर में परिजनों को सूचना मिली कि किशोर का शव गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका हुआ मिला है। किशोर का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि किसी ने उनके बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया है। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी इस घटना से शोक का माहौल है। सूचना मिलते ही पयागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Search

Archives