बागपत। यूपी के बागपत में स्कूली छात्राओं के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। छात्राओं ने एक-दूसरे को सड़क पर गिराकर जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्राओं के बीच मारपीट की वजह चार दिन पहले कॉलेज में हुई कहासुनी बताई जा रही है, वही सड़क पर मौजूद लोग भी मारपीट देख दंग रह गए।
जानकारी के अनुसार नगर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के दो गुटों में चार दिन पूर्व कॉलेज में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर छात्राओं के दोनों गुट फव्वारा चौक के पास हिसावदा मार्ग पर आमने-सामने आ गईं।
छात्राओं ने एक दूसरे के साथ कहासुनी शुरू कर दी। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। दोनों गुटों की छात्राओं ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। छात्राओं ने सड़क पर गिराकर एक दूसरे के साथ मारपीट की। छात्राओं में हो रही मारपीट के चलते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। मारपीट की किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी गई। छात्राएं क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की बताई जा रही हैं।