Home » युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में तीन सगे भाई गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार
उत्तर प्रदेश

युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में तीन सगे भाई गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

उत्तरप्रदेश/शामली। युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। गांव मंटी हसनपुर के जंगल में आठ दिन पहले आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई थी।

गांव मंटी हसनपुर के जंगल में 10 अक्तूबर की रात को गांव निवासी प्रशांत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एएसपी ने बताया थानाभवन पुलिस व एसओजी टीम ने प्रशांत की हत्या करने के आरोप में गांव मंटी हसनपुर निवासी तीन भाइयों अमित, अक्षय व रोहित को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इस घटना में गांव के ही अनिकेत, आदेश व अंकित फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम देना बताया है।

Search

Archives