Home » कुंभ में स्नान कर कार से अयोध्या जा रहा था परिवार, ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत, तीन घायल
उत्तर प्रदेश

कुंभ में स्नान कर कार से अयोध्या जा रहा था परिवार, ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सोमवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सीएचसी कूरेभार पर इलाज के लिये भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सुलतानपुर के धनपतगंज ब्लॉक में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का सीएचसी कूरेभार पर इलाज के लिये भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बिहार प्रदेश के मोतिहारी जिले के निवासी सत्येन्द्र पांडे छह लोगों के साथ कार से कुंभ मेला से स्नान के बाद अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। सोमवार रात करीब 9 बजे जब वो कूरेभार टोल प्लाजा पर पहुंचे तब उनको पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मोड दिया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जब माइल स्टोन 116 पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यूपी-80 एचटी 6038 ने जोर से टक्कर मार दी।

Search

Archives